अपने विभिन्न लंबित मांगों को लेकर पश्चिम चंपारण बेतिया के संयुक्त कृषि भवन के प्रांगण में किसी सलाहकारों ने दिया धरना। इनकी मुख्य मांगों में किसान सलाहकारों का जनसेवक के पद पर समायोजन करना है।साथ ही अविलंब कृषि विभाग उनका समायोजन करें और समय से कृषि सलाहकारों का मानदेय भुगतान करे। किसान सलाहकार संघ के जिला अध्यक्ष पप्पू कुमार ने कहा कि उनकी मांगों को जल्द पूरा किया जाए अन्यथा कृषि सलाहकार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। श्री कुमार ने कहा कि अगर किसानों के खरीफ मौसम फसल में कोई गड़बड़ी होती है उसके जिम्मेदार सिर्फ सरकार होगी पूर्व में किसान सलाहकार को जन सेवा के पद पर समायोजन करने का किसान सलाहकार व सरकार के बीच सहमति बनी थी मगर मामला जश का तस रह गया। पिछले आठ वर्षों में सरकार इस पर कोई पहल नहीं की। सरकार हम लोगों की मांग नहीं मानती है तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। इस मौके पर चंद्र मोहन तिवारी उमेश राय मनोज श्रीवास्तव ललित कुमार झा कन्हैया प्रसाद संजीव राय कन्हैया प्रसाद प्रदीप कुमार आदि कृषि सलाहकार उपस्थित थे।