अरविन्द केजरीवाल ने यूनिफॉर्म सिविल कोड के मसले पर भाजपा सरकार का समर्थन किया है ,अरविन्द केजरीवाल की पार्टी आप का कहना है की देश मे समान नागरिक अधिकार लागू होना चाहिए |इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी नेता संदीप पाठक ने कहा, सैद्धांतिक रूप से हम यूनिफॉर्म सिविल कोड का समर्थन करते हैं। संविधान का अनुच्छेद 44 भी इसका समर्थन करता है। अनुच्छेद 44 कहता है कि UCC होना चाहिए लेकिन ये मुद्दा सभी धर्म संप्रदाय से जुड़ा है, इसलिए आम सहमति बनानी चाहिए।
एक ओर जहाँ यूनिफॉर्म सिविल कोड का कांग्रेस, जदयू, टीएमसी सहित कई विपक्षी दल लगातार का विरोध कर रहे हैं और नीतीश कुमार भाजपा के विरोध मे सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने का प्रयास कर रहे है | ऐसे समय मे आप पार्टी का ऐसा ब्यान सभी विपक्षी पार्टियों के लिए चिंता का विषय हो सकता है |
यूनिफॉर्म सिविल कोड के हो रहे विरोध को लेकर पीएम मोदी ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह इस मुद्दे पर मुसलमानों को गुमराह कर रहा है। उन्होंने कहा, हमें ध्यान रखना चाहिए कि संविधान भी देश के सभी नागरिकों को समान अधिकार देता है। सुप्रीम कोर्ट ने भी इसके पक्ष में है, लेकिन वोट बैंक की राजनीति करने वाले इसका विरोध कर रहे हैं। आपको बात दें की बीजेपी के मुख्य तीन एजेंडा रहे हैं(1) जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को हटाना था (2) अयोध्या में राममंदिर का निर्माण कराना और तीसरा पूरे देश में समान नागरिक संहिता लागू कराना है| सरकार पहले दो एजेंडा पर काम खत्म कर चुकी है | अब बीजेपी यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने पर जोर दे रही है | देश के 22वें विधि आयोग ने 14 जून को यूसीसी पर सार्वजनिक और धार्मिक संगठनों के साथ विभिन्न पक्षों से 30 दिन के भीतर अपनी राय देने को कहा है, ऐसे में ये मुद्दा देशभर में एकबार फिर चर्चा में आ गया है|