पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार मे शराबियों और शराब तस्करों को पुलिस का तनिक भी खौफ नहीं है । शायद ही कोई दिन ऐसा है जिस दिन पुलिस द्वारा शराब और शराबियों को नहीं पकड़ा जाता है परंतु शराबियों और शराब तस्करों के बीच पुलिस का तनिक भी खौफ नहीं है इसकी मुख्य वजह यह है की संसाधनों की कमी की वजह से पकड़े जाने वाली शराब की मात्र खपत के मुकाबले काफी कम है।
गोपालगंज पुलिस द्वारा रविवार दोपहर बलथरी चेक पोस्ट के पास कुचायकोट थाने की पुलिस द्वारा जो शराब से लड़ी जो ट्रक पकड़ी गई है उस तृक को पंजाब से लाया जा रहा था और दरभंगा पहुँचाना था । शराब को जिस ट्रक मे चुप कर ले जय जा रहा था उसे हेलमेट से भर गया था । पुलिस ने तृक चालक को गितफ़तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है जिससे मुख्य सरगना तक पहुँचा जा सके । फिलहाल कुचायकोट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत FIR दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।