पच्चीस वर्षीय महिला का शव खेत मे मिला- हाथ पीछे बंधे थे गले मे फंदे का निशान

लौरिया थाना क्षेत्र के बगही बसवरीया पंचायत के निवासी शमशुद्दीन अंसारी की विवाहित का शव सोमवार की देर शाम गन्ने के खेत से बरामद हुआ । शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था की हत्या और कही करकर शव को वहाँ लाकर फेक गया था । मृतिका के गले मे फंदे का निशान था और उसके हाथ पीछे से बंधे हुए थे । पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों के हवाले कर दिया ।

मृतिका दोपहर से ही गायब थी  वो बाग की रखवाली मे व्यस्त थे । सायं मे जब फोन आया तो खोजबीन शुरू हुई तब जाकर गन्ने के खेत मे शव मिला जिसके गले पर फंदा लगाने का निशान था और दोनों हाथ पीछे से बंधे थे । पुलिस मामले की जांच मे लागि हुई है । थानाध्यक्ष कैलाश कुमारके अनुसार लाश  देखकर प्रतीत हो रहा है कि विवाहिता को अन्यत्र जगह फांसी लगा कर मारा गया है। मंगलवार सुबह एसडीपीओ कुंदन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मृतका के पिता व अन्य लोगों से जानकारी प्राप्त की और कहा की जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *