एम जे के पूर्व छात्र परिषद की बैठक, डॉ.गोरख प्रसाद’मस्ताना’ की अध्यक्षता में प्राचार्य कक्ष में संपन्न

बेतिया के महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय  के पूर्व छात्र परिषद की बैठक, डॉ.गोरख प्रसाद’मस्ताना’ की अध्यक्षता में प्राचार्य कक्ष में हुई। डॉ.मस्ताना ने कहा कि इस गौरवशाली महाविद्यालय के विकास हेतु परिषद सदैव तत्पर रहेगा। प्राचार्य सह कोषाध्यक्ष प्रो.(डॉ.)सुरेन्द्र प्रसाद ‘केसरी’,उपाध्यक्ष डॉ. शैल कुमारी वर्मा,सचिव डाॅ. जगमोहन कुमार,कार्यकारिणी सदस्य डॉ.गोखुला प्रसाद सिंह, प्रो.सूर्यकांत मिश्र,रजनीश कुमार,शशि कुशवाहा व विधिक सलाहकारअधिवक्ता प्रभात शंकर झा ने बताया कि इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्ववर्ती छात्र परिषद के रजिस्ट्रेशन के तथ्यों एवं प्रक्रिया पर विचार-विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाए।सचिव डॉ.जगमोहन कुमार ने कहा कि परिषद महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं के इनरीच एवं आउटरीच दोनों प्रकार की अकादमिक व अन्य गतिविधियों के माध्यम से उन्हें बेहतरअनुभव प्रदान करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि हिन्दी विभाग एवं पूर्ववर्ती छात्र परिषद के संयुक्त तत्वावधान में प्रेमचंद जयंती का आयोजन किया जाएगा।अभियान के तहत पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं को सदस्य बनाने का भी निर्णय लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *