जानकारी के अनुसार सिकटा थाना क्षेत्र के लाठियाही निवासी शेख सैफ के बेटे एनुला जो बी एड के प्रोफेसर के रूप मे की सालों से मधेपुरा के भर्राही ओपी क्षेत्र अन्तर्गत चांदनी चौक स्थित एमपी कॉलेज में कार्यरत थे । गुरुवार की सुबह उनकी लाश कॉलेज भवन के बरामदे पर ठीक बीचो-बीच रेलिंग से लटकी मिली है। जानकारी के अनुसार प्रोफेसर की सालों से इसी कॉलेज मे प्रोफेसर के रूप मे थे और अपने परिवार और बच्चों के साथ यही रहते थे । बकरीद के अवसर पर वो अपने ससुराल गए थे और तीन दिन पूर्व अकेले ही लौटे थे।
शव को देखते ही कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिसके बाथ उपस्थित लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने शव को उतारकर आवश्यक कार्यवाही मे लग गई ।