आर्केस्ट्रा संचालक के चंगुल से मुक्त हुई दो लड़कियाँ-चाचा ने पचास हजार में बेचा

 पश्चिम चंपारण के शिकारपुर थाना क्षेत्र के क्षेत्र रखई गांव में एक आर्केस्ट्रा संचालक के घर से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की मदद से दो लड़कियों से छुड़ाया गया । मुक्त कराई गई दोनों लड़कियों में एक नाबालिग है तथा जानकारी के अनुसार उनके सगे चाचा ने ही उनको वहाँ मात्र पचास हजार मे बेचा था। सूचना के आधार पर गांव पहुंची पुलिस ने आर्केस्ट्रा संचालक के घर को चारों ओर से घेर लिया। इस बीच आरोपी संचालक अबरार गद्दी भागने लगा जिसे सुरक्षाबलों ने पकड़ लिया। रेस्क्यू के बाद दोनों को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है। उनके बयान पर मोहम्मद गद्दी और अन्य आरोपियों के खिलाफ शिकारपुर थाने में एफ आई आर दर्ज कराया गई है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एएचटीयू, एसएसबी, बेतिया थाना पुलिस, महिला थाना, सीडब्ल्यूसी बेतिया, चाइल्डलाइन बेतिया,के अलावा स्वयंसेवी संगठन मुक्ति फाउंडेशन, रेस्क्यू फाउंडेशन और प्रयास जुवेनाइल ने सहयोग किया।

                  लड़कियों ने जो कहानी सुनाई उसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।लड़कियों ने बताया कि उसके सगे चाचा ने उसे पचास हजार में अबरार गद्दी को बेच दिया। आर्केस्ट्रा संचालक लड़कियों को अश्लील गानों पर डांस करने के लिए मजबूर करता था और मना करने पर मारपीट करता था। हथियार दिखाकर जान मारने की धमकी भी देता था। इतना ही नहीं जिस दिन प्रोग्राम नहीं होता उस दिन उनके साथ बलात्कार किया जाता था। लड़कियों को नशे की सुई देखकर जबरन सेक्स वर्क कराया जाता था। मना करने पर अमानवीय तरीके से मारपीट भी करता था ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *