सिवान में बीती रात एक स्विफ्ट डिजायर कार के पोखरे में गिर जाने की वजह से उसमे सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई जबकि एक ने तैर कर अपनी जान बचायी।
घटना के बारे में जानकारी मिली की नवीगंज थाना क्षेत्र के खुर्द गांव के पास रात्री में तीन दोस्त कार सीखने के लिए निकले गाड़ी सीखने के दौरान गाड़ी पोखरे में जा घुसी जिसके बाद गाड़ी चलाने वाला किसी तरह तैर कर बाहर निकला जबकि सीखने वाले राजीव पासी और पप्पू साह नामक की मौत हो गई । घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस द्वारा मामले की जाँच कर रही है।