दिन मे घोड़े बेच कर सोते है कर्मचारी-नहीं होती कार्यवाही

           बेतिया जिले के विभिन्न कार्यालयों में दिन के वक़्त ही कर्मचारियों के सोने की खबर आती है लेकिन वर्तमान जिलाधिकारी द्वारा ऐसे कर्मियों और उनपर कार्यवाही नहीं करने से ऐसे कृत्य वाले कर्मियों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। पुर्व जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय में सोने वाली शिक्षिका के विरुद्ध की गई कार्यवाही से सरकारी कर्मियों में डर का माहौल था परन्तु वर्तमान में देखा जा रहा है कि कुछ दिन पुर्व बाल संरक्षण में एक कर्मचारी का दिन में सोते हुए वीडियो दिखाया गया और उसपर ना ही विभाग के अधिकारी या अन्य किसी अधिकारी ने कोई कार्यवाही की ब्लकि उसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी के सोते हुए व्यक्त्ति का वीडियो सामने आया परन्तु कोई कार्यवाही का ना होना कार्यालयों में सोने वाले कर्मियों के हौसले को बढ़ाने का काम करता है।

 

 

                कहीं ऐसा तो नहीं कि जिले में वर्तमान अधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया पर आने वाली जानकारियों को महत्व नहीं दिया जाता हो। इस वजह से भी अधिकारी ऐसी घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हो। 

One thought on “दिन मे घोड़े बेच कर सोते है कर्मचारी-नहीं होती कार्यवाही

  1. May I just say what a comfort to uncover somebody that truly understands what theyre talking about on the internet. You actually realize how to bring an issue to light and make it important. More and more people need to look at this and understand this side of your story. I was surprised you arent more popular because you surely have the gift.
    https://empress-escort.com/escort-girls-beer-sheva/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *