अभी तक आपने लोगों को सरकार को चुना लगाते देखा और सुना होगा परंतु बिहार के पश्चिम चंपारण में अधिकारी ही सरकार को करोड़ों का चुना लगा रहे है।
” इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी का पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन भारी व्यस्तता के कारण जब जब हम पहुँचे वो कार्यालय से निकल गये इसीलिए उनका पक्ष नहीं लिया जा सका “
अगर ऐसा कोई निजी व्यक्त्ति करता तो जिले का परिवहन विभाग उसपर कारवाई करता लेकिन जब यह चुना जब अधिकारियों के समूह द्वारा लगाया जा रहा हो तो लाजिमी है कि परिवहन पदाधिकारी किसी तरह की कारवाई क्यूँ करेंगे। ऐसा नहीं है कि इस अपराध में जिले के एक या दो अधिकारी संलिप्त है बल्कि कई विभाग के अधिकारियों द्वारा सरकार को चुना लगाने की कार्य किया जा रहा है।
जिले मे व्यावसायिक वाहनों के रूप मे लंबे समय से निजी वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है। ऐसा किसी एक विभाग मे नही हो रहा है बल्कि जिले के सभी विभागों इस कृत्य में शामिल है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस विषय पर किसी अधिकारी द्वारा कोई कारवाई नहीं की जा रही है।
ई पत्रिका से समाचार और निवारण हेतु स्तुत्य जानकारी, शुभकामनाएं
डॉ. कवि कुमार निर्मल
अवकाश प्राप्त चिकित्सा पदाधिकारी (बिहार सरकार)
लाल बजार (पक्की बावरी)
बेतिया नगर निगम
पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय
बिहार
धन्यबाद