बेतिया के लौरीया में अभी कुछ दिनों पहले ही स्कूली बच्चों को एक बोलेरो द्वारा रौंद दिया गया था हालंकि उस घटना में किसी की मौत नहीं हुई थी केवल कुछ बच्चियों के घायल होने की बात सामने आयी थी ।
आज दिन शुक्रवार को बेतिया मोतिहारी पथ पर हुये हादसे ने तीन छात्रों की जान ले ली। जानकारी के अनुसार स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चे घर लौट रहे थे इसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी की चपेट में आने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद बोलेरो चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। यह मामला बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है। जहां तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो गाड़ी ने विद्यालय से घर जा रहे छह स्कूली बच्चो को रौंद दिया है। जिसमे से दो बच्चों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि एक छात्र की मौत ईलाज के दौरान हो गई । एक बच्चे को बेहतर ईलाज के लिये पटना रेफर कर दिया है। घटना की सूचना पर उपमहापौर गायत्री देवी ने जी एम सी एच पहुँच कर घायलों का हाल चाल जाना और परिजनों को ढाढस बंधाया। मौके पर युवा नेता राहुल कुमार भी मौजूद थे । जिन्होंने डॉक्टरों से मिल कर बेहतर ईलाज के लिये कहा और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया