बेतिया का एतिहासिक दशहरा मेला की डाक प्रशांत कुमार द्वारा एक करोड़ नौ लाख पचास हजार की सर्वोच्च बोली लगाकर प्राप्त की। प्रशांत कुमार द्वारा लगाई गई बोली पिछ्ले वर्ष की तुलना मे लगभग पचपन प्रतिशत ज्यादा है। आपको बता दे कि पिछले वर्ष मात्र एकहतर लाख के लगभग में इसी फैंसी मेला की बंदोबस्ती की गई है। इस वर्ष की बोली लगभग पचपन प्रतिशत बढ़कर हुई है।
फैंसी मेला की बंदोबस्ती अपर समाहर्ता, डी सी एल आर सह बेतिया राज मैनेजर की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर बेतिया राज के हेड क्लर्क गजेंद्र महतो, नाजीर उमाशंकर ओझा और विनोद कुमार वर्मा भी उपस्थित थे। इधर सफलतापूर्वक डाक कराने के लिए बेतिया राज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष और बेतिया राज गुरु परिवार के सदस्य प्रमोद व्यास ने सभी अधिकारियों को बधाई दी है।
The very next time I read a blog, Hopefully it does not disappoint me just as much as this particular one. After all, Yes, it was my choice to read, but I genuinely believed youd have something helpful to talk about. All I hear is a bunch of crying about something that you could possibly fix if you werent too busy searching for attention.
https://empress-escort.com/escort-girls-beer-sheva/ Song Rhinebolt