भारत सरकार के पूर्व पेट्रोलियम सचिव सह बगहा के पूर्व विधायक राघव शरण पांडेय ने आज बेतिया के वार्ड नं 26 बाल कृष्ण कॉलोनी में लोगो से मुलाकात की और इस दौरान वे महर्षि पतंजलि योग और प्रकृति चिकित्सा प्रशिक्षण संस्थान का फीता काटकर उद्घाटन किया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में युवा नेता राहुल कुमार के साथ उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने योग विषय पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि योग विद्या प्राचीन समय से ही चली आ रही है। योग के माध्यम से निरोग काया की प्राप्ति हो सकती है। योग के माध्यम से हम तमाम किस्म की बीमारियों से बच सकते हैं। कार्यक्रम में योग के क्षेत्र में देश में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली गुंजा कुमारी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर संस्था के बेतिया इकाई के संस्थापक श्री राहुल पाण्डेय समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
Im very happy to discover this site. I want to to thank you for ones time due to this wonderful read!! I definitely enjoyed every bit of it and I have you book-marked to look at new things in your web site.
https://empress-escort.com/escort-girls-beer-sheva/