मृतक की पहचान झारखंड के बछड़ा गांव निवासी अरुण कुमार के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार मृतक प्रेमिका को झारखंड से भगाकर सीवान लेकर आया था। जिसके बाद रांची पुलिस ने मुफ्फसिल पुलिस को साथ लेकर लड़की को बरामद करने के लिए छापेमारी करने पहुंची थी इसी दौरान यह हादसा हो गया।
लड़की के पिता ने रांची के थाने में अपनी बेटी के लापता होने का आवेदन दिया था। राँची पुलिस ने जब मामले की जाँच शुरू की तो मामला प्रेम प्रसंग का निकला। इसी बीच रांची पुलिस को जानकारी मिली की प्रेमी युगल उसे अपने बहनोई के घर सीवान में लेकर छुपा हुआ हैं। जिसके बाद पुलिस सिवान पहुंचीं और मुफस्सिल पुलिस के सहयोग से युवक के ठिकाने पर छापामारी करने पहुंचीं। छापेमारी के दौरान ही युवक की छत से गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिये भेज दिया है।
Nice post. I learn something totally new and challenging on sites I stumbleupon every day. Its always interesting to read articles from other writers and practice something from other web sites.
https://empress-escort.com/escort-girls-beer-sheva/ Rodrick Hammerstad