नौतन के विधायक और पूर्व मंत्री नारायण साह के पुत्र निखिल कुमार के ऊपर ऋषिकेश में बन रहे एम्स घोटाले में सी बी आई द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुर्व मंत्री पुत्र द्वारा राजस्थान के एक भाजपा सांसद के दिल्ली स्थित सरकारी आवास से ऋषिकेश एम्स में समान सप्लाई करने वाली रिया एजेंसी का कार्यालय से संचालित करना यह साबित करता है कि भाजपा में घोटाले और लूट का नेटवर्क बना है।
प्रवक्ता ने कहा कि विधायक पुत्र की गिरफ्तारी नहीं होने पर राजद द्वारा आंदोलन किया जायेगा।
राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष साहेब हुसैन अंसारी की उपस्थिति में प्रवक्ता प्रभु यादव ने कहा है कि ऋषिकेश एम्स घोटाला में नौतन के भाजपा विधायक नारायण प्रसाद के पुत्र निखिल कुमार शामिल है। उनके खिलाफ सीबीआई प्राथमिक की दर्ज कर ली है। ऐसे में विधायक को नैतिकता के आधार पर अभिलंब इस्तीफा दे देना चाहिए। वे रविवार को राजद जिला कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नियमों को है ताक पर रहकर बड़ा घोटाला हुआ है। प्रशासन को विधायक पुत्र को अभिलंब गिरफ्तार करना चाहिए। वही प्रधान महासचिव अमर यादव ने कहा कि भाजपा के लोग घोटाले में लिप्त हैं। केंद्र और उत्तराखंड में भाजपा की सरकार है। डबल इंजन की सरकार घोटाले कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की इशारे पर अगर सीबीआई इस मामले में लीपापोती करेगी तो राजद इसके खिलाफ आंदोलन चलाएगी। प्रभु यादव ने नौतन विधायक के संपत्ति की जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि सत्ता की आड़ में भाजपा और उनसे जुड़े लोग घोटाले कर रहे हैं। प्रेस वार्ता में राजद नेता अबुल बराकात, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश यादव इरशाद अली, संजय यादव, कृष्ण यादव, अमजद खान आदि मौजूद रहे। इस संबंध में नौतन विधायक नारायण प्रसाद से फोन पर पक्ष जानने की कोशिश की गई। लेकिन फोन नेटवर्क में नहीं होने के कारण उनसे बात नहीं हो सकी। बता दे की विधायक अभी जिले से बाहर है।