(डा.शाहिद अली केे कलम से)
रायपुर,26/09/2020 ।कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय की स्नातक स्तर की अंतिम सेमेस्टर की आनलाईन परीक्षाएं निर्विध्न संपन्न हो गई। इस परीक्षा में स्नातक स्तर में अंतिम सेमेस्टर के बीए पत्रकारिता एवं जनसंचार तथा बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लगभग दो सौ छात्र शामिल हुए।
विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रो.बल्देव भाई शर्मा ने आनलाईन परीक्षा के शान्तिपूर्वक संचालन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य शासन और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा निर्देशों के अंतर्गत परीक्षाओं में विद्यार्थियों में अच्छा उत्साह देखा गया है। परीक्षाओं में विद्यार्थियों ने आनलाईन की नई तकनीक का सही ढंग से उपयोग किया। परीक्षा में विश्वविद्यालय अध्ययन शाला सहित विश्वविद्यालय से संबद्ध राज्य के सात महाविद्यालयों के अंतिम सेमेस्टर के छात्र शामिल हुए जबकि 28 सितंबर से विश्वविद्यालय अध्ययन शाला के स्नातकोत्तर उपाधि की अंतिम सेमेस्टर की आनलाईन परीक्षाएं प्रारंभ हो रही हैं, जिसमें एम.जे., एम.ए. जनसंचार, विज्ञापन एवं जनसंपर्क, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया , एम.बी.ए. और कुछ डिप्लोमा के लगभग दो सौ परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। विश्वविद्यालय के परीक्षाओं का संचालन कर रहे असिसटेंट रजिस्ट्रार सौरभ शर्मा ने बताया कि परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र विभागाध्यक्षों द्वारा तैयार किए गए विद्यार्थियों के वाटसएप्प ग्रुप पर तथा उनके ईमेल पर परीक्षा के शेड्यूल के अनुसार भेजे गए तथा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी अपलोड किए गए। इसी प्रकार परीक्षार्थियों द्वारा उत्तर पुस्तिकाएं विभागाध्यक्षों के ईमेल एवं वाट्सएप पर भेजकर विश्वविद्यालय में नियमानुसार जमा करने की व्यवस्था बनाई गई। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा.आनंद शंकर बहादुर ने परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए विश्वविद्यालय के स्टाफ महाविद्यालय के प्राचार्यों का आभार व्यक्त किया है।
परिचय -:
डा.शाहिद अली
विभागाध्यक्ष
जनसंचार एवं समाजकार्य
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर छ.ग.