लोगों के अनुसार पुलिस की गश्ती गाड़ी द्वारा अनियंत्रित हो गई जिसे ड्राइविंग कर रहे जवान से कंट्रोल नहीं होने पर भीड़ भाड़ में लोगों पर चढ़ गई। घटना के बाद पूरे बाजार में अफरा तफरी का माहौल बन गया इस दुर्घटना में एक महिला समेत कई लोग घायल हो गये जिन्हें पुलिस द्वारा आनन-फानन में ईलाज के लिये ले जाया गया। घटना में घायल के अनुसार जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर दर्शन के लिये आये थे इसी बीच पुलिस की गश्ती गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मधुबनी रेफर कर दिया गया। जहाँ महिला की नाजुक स्थिति को देखते हुये दरभंगा भेज दिया गया। परंतु घायलों के परिजनों द्वारा उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।