राज्य सरकार ने तबादलों की दुसरी लिस्ट भी जारी कर दी है जिसके बाद कुल 64 डी एस पी इधर से उधर हुये है। पहली लिस्ट में 2 आईपीएस और 33 डीएसपी का ट्रांसफर किया गया था और दुसरी लिस्ट में 31 डीएसपी का ट्रांसफर किया गया है। इस लिस्ट में नरकटियागंज के डीएसपी कुंदन कुमार का नाम भी है जिन्हें कटिहार में रेल का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है।
https://youtu.be/qPOXqRwwtkQ?si=MC9MZg9-za-ucYu0