चम्पारण नीति के मनीष कुमार 27 सितंबर
राज्य में चुनावी घोषणा होते ही नेताओ का पार्टी में आने जाने का सिलसिला शुरू हो गया हैै रश्मि वर्मा फिर से भाजपा में शामिल हो गयी है । टिकट मिलने की उम्मीद से आना और ना मिलने पर जाना यह नेताओ के लिए कोई नई बात नही है इसी में एक नाम और जुट गया है वो नाम है रश्मि वर्मा पिछले चनाव के टिकट नही मिलने की वजह से पार्टी छोड़ने वाली रश्मि वर्मा शायद टिकट के लालच में ही पुनः भाजपा में शामिल हुई है। हालांकि पिछले चुनाव में रश्मि वर्मा निर्दलीय चुनाव लड़कर हार का मुंह देख चुकी है। साथ ही उनका बम कांड भी आज भी शायद भूली नही है।आखिर फिर रश्मि वर्मा ने भाजपा में शामिल होकर यह बता ही दिया कि चाहे भाजपा हो या अन्य कोई दल यहां दोस्ती और दुश्मनी दिल से नही वोटरों को दिखाने के लिए होती है