अवैध बालू लदा ट्रैक्टर ट्राली को ग्रामीणों ने पकड़ा पुलिस के साथ-साथ मीडिया को बुलाया

” बालू खनन को लेकर ग्रामीण हुये जागरूक बालू पकड़ने के साथ ही मीडिया कर्मी को भी बुलाया । ग्रामीणो का कहना है की बालू माफिया द्वारा यहाँ से अक्सर अवैध बालू की निकाशी की जाती है और पुलिस द्वारा कारवाई नहीं की जाती है । उन्होने बालू माफियाओ के नाम का भी खुलाशा किया । आश्चर्य की बात यह रही की पुलिस को सूचना के बाद पाँच किलोमीटर की दूरी करने मे तकरीबन डेढ़ घंटे का समय लगा “

“बगहा एसपी किरण कुमार गोरख यादव ने बताया कि मामले की जांच कराई जायेगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी “

बगहा पुलिस जिला के सेमरा थाना क्षेत्र से भारी पैमाने पर अवैद्ध बालू खनन किया जा रहा है । अवैद्ध बालू खनन कर दिन में ही थाना के सामने से होते हुए बालू माफियाओं के द्वारा अन्यत्र ले जाया जा रहा है और पुलिस मूकदर्शक बन तमाशा देख रही है । पुलिस के मूकदर्शक बनने पर ग्रामीणों के द्वारा बालू लदे दो ट्रेलर के साथ एक ट्रैक्टर को पकड़ा और ट्रेलर का हवा निकाल दी। घटना  शनिवार की दोपहर करीब 12:00 बजे नौतनवा गांव के समीप नदी से बालू माफियाओं के द्वारा बालू खनन किया जा रहा था । जिस पर ग्रामीणों के द्वारा बालू लदे दो ट्रेलर व एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया । ग्रामीणों ने पकड़कर बालू लदी ट्रेलर का हवा निकाल दी और उसके बाद मिडिया कर्मियों और पुलिस को सुचना दी । आश्चर्य की बात यह रही की सेमरा थाना से पुलिस को वहाँ पहुँचने मे करीब डेढ़ घंटे लगे जबकि  नौतनवा चौक की दूरी लगभग पाँच किलोमीटर है ।  इससे परिलक्षित होता है कि सेमरा थाना के बालू माफियाओं से साठ-गांठ है । वहीं ग्रामीण तारकेश्वर काजी,इंदल काजी,बेचानी ,शिवनाथ ,संजय प्रसाद सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि इस नदी से गांव होते हुए प्रतिदिन बालू माफिया छोटू साह पिता भागवत शाह सेमरा बाजार के द्वारा दर्जनों ट्रेलर बालू की निकासी की जाती है और बालू दिन में ही निकाल कर थाना होते हुए ले जाया जाता है । लेकिन पुलिस के द्वारा इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है ।ग्रामीणों ने बताया इसकी सूचना थानाध्यक्ष सेमरा धीरज कुमार को पूर्व में भी दी गई थी । लेकिन वे इसे अनसुना करते आ रहे हैं जिससे आजीज होकर ग्रामीणों के द्वारा आज यह कार्य खुद ही करना पड़ा । इस संबंध में पूछने पर बगहा एसपी किरण कुमार गोरख यादव ने बताया कि मामले की जांच कराई जायेगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *