अमित साह का नाम सुनते ही क्यूँ भड़के नितीश कुमार

जबकि अमित साह बिहार की रैली मे नितीश के खिलाफ नरम रहे परंतु मीडियाकर्मियों ने जब अमित शाह के दौरे से जुड़ा सवाल सीएम से पूछा तो उनका रिएक्शन कुछ अलग ही नजर आया और अमित शाह का नाम सुनते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए। उन्होने क्या कहा पढ़िये उनही के शब्दो मे 

”  उन सब पर ध्यान मत दीजिए, हम उन लोगों के किसी बात पर ध्यान नहीं देते हैं क्योंकि वो आते हैं तो अंड-बंड बोलते हैं कोई ज्ञान है बिहार का कितना  ज्यादा विकास हुआ है कितना काम हो रहा है कुछ जानकारी है बिहार की छोड़िए देशभर की भी जानकारी कुछ है उनके पास  इन लोगों को तो ऐसे ही बोलने की आदत है। इसलिए वो लोग क्या बयान देते हैं हम देखने ही नहीं जाते हैं केवल अंड-बंड बोलना है तो उसका क्या मतलब है इसलिए उन लोगों का कोई वैल्यू नहीं है अब आजकल वे लोग परेशान हैं हम एकजुट कर रहे हैं ना कई दलों को जब सब एकजुट हो रहा है तब वो लोग घबराहट में है’”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *