भोपाल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने रैली के रद्द होने की जानकारी दी। कमलनाथ ने कहा कि I.N.D.I.A की रैली अब भोपाल में नहीं होने वाली है। उन्होंने कहा कि रैली कैंसिल हो गई है और अब यह रैली कब और कहां पर होगी इसका फैसाल आलाकमान करेगा। इससे पहले मध्यप्रदेश चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने भी कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ही बैठक के बाद रैली तय करेंगे, अभी रैली पर कुछ तय नहीं हुआ है।
रैली के रद्द होने की ठोस वजह का पता नहीं चला है । परंतु अंदाजा लगाया जा सकता है की गठबंधन के सबसे अहम मुद्दे सीट शेयरिंग पर कोई फैसला नहीं होना बड़ी वजह हो सकती है । मुंबई की बैठक में विपक्षी पार्टियों ने देश भर में साझा रैलियां करने का फैसला लिया था, जिसकी शुरूआत अक्टूबर में भोपाल से होनी थी। इस रैली के रद्ध होने से भाजपा को बड़ा मुद्दा मिलेगा और हो सकता है की इस मुद्दे पर राजनीति गरमा जाये।