बेतिया नगर निगम में एक और भरस्टाचार बड़े पैमाने पर चल रहा है । नगर निगम बनने के बाद भी नगर में हज़ारो निर्माण बिना नक्शा पास कराये या कहे नियमो को ताक पर रख बन रहे है । और निश्चित तौर पर ऐसे निर्माणों के पीछे भरस्टाचार का खेल है । जो की नगर निगम के अधिकारियों और उनके कर्मियों द्वारा खेला जा रहा है ।
बेतिया में जिलाधिकारी और नगर निगम द्वारा से लेकर पंद्रह, बिस और पचीस साल पुराने मकानों को चिन्हित करने की बात कहते है और दूसरी तरफ पुरे नगर निगम क्षेत्र में तेजी से बिना नक्शा पास करवाए मकानों के निर्माण की मौखिक अनुमति देते है। नगर निगम के अधिकारियों की ऐसी करतूत सीधे इस ओर ईशारा करती है की बिना बड़े अधिकारियों के मिली भगत के ऐसा संभव नहीं है ।