कल देर संध्या बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ अपने बेतिया प्रवास के दौरान जदयू के वरिष्ठ नेता शम्भू गुप्ता के निवास पर पूरे दल बल के साथ पहुंचे। जहां पहुंचकर करीब आधे घंटे तक विचार विमर्श किया तथा गठबंधन के नेताओ के साथ बैठक की । अंदाजा लगाया जा सकता है की आगामी चुनावों को लेकर इस बैठक में महत्वपूर्ण चर्चा हुई होगी ।
इस मुलाकात के दौरान राजद के भी कई नेता श्री गुप्ता के निवास पर मौजूद थे । करीब आधे घंटे तक मंत्री द्वारा लोगो से मुलाकात और चर्चा की गई । इस दौरान शम्भू गुप्ता के पुत्र और नगर निगम सभाषद सुशिल गुप्ता द्वारा समीर महासेठ का स्वागत अंगवस्त्र पहनाकर किया गया । मौके पर डॉक्टर एन एन शाही , अर्चना बाला , शत्रुधन कुशवाहा , विधा सिंह पटेल , असलम खान , विष्णु गुप्ता , सुशिल गुप्ता समेत कई जिले के कई वरिष्ठ नेता उपलब्ध थे ।