भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री पुत्र पर सी बी आई द्वारा प्राथमिकी दर्ज होने के सवाल पर नारायण साह ने कहा की की बी आई किसी के प्रभाव में आकर मामला दर्ज की है उन्होंने माना की सी बी आई प्रभाव में आकर बिना जांच किये मामला दर्ज करती है । अभी तक अक्सर विपक्ष द्वारा ही सी बी आई पर प्रभाव में आकर मामला दर्ज किया जाने का आरोप लगाती रही है पहली बार किसी सत्ता पक्ष ने नेता ने सी बी आई पर प्रभाव में आकर काम करने का आरोप लगाया है ।
बेतिया के सर्किट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने दावा किया की सी बी आई के पास उनके पुत्र के खिलाफ किसी तरह का साक्ष्य नहीं है और जल्द ही इसका फैसला आ जाएगा ।