बेतिया में सोमवार को कुशल योजना कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार की ओर से प्राथमिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद राज्य कर विभाग ने चयनित नौ छात्र छात्राओं को कानून एवं टैक्सेसन का प्रशिक्षण दिया था ।
सोमवार को राज्य कर संयुक्त आयुक्त कार्यालय में इन छात्रों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।इस अवसर पर राज्य कर के संयुक्त आयुक्त वीके मंडल ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा है कि फाइनेंसिंयल अकाउंटिंग में प्रशिक्षण रोजगारोन्मूखी है। इसमें दक्ष होने के बाद हमारे युवा स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं। इसमें युवाओं की जानकारी को और अपडेट कर उन्हें जरूरत के हिसाब से कर के क्षेत्र में प्रयुक्त होने वाले कानून एवं टैक्सेसन की जानकारी दी गयी। ताकि समेकित जानकारी प्राप्त कर वे जीएसटी के मामले में किसी भी फर्म, व्यवसायी या कंपनी को सहयेाग कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में ऐसे युवाओं की कमी है, जिनके पास इन विषयों की समेकित जानकारी हो। उन्होंने कहा कि राज्य कर विभाग ने फिलहाल नौ चयनित युवाओं को अपने यहां प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण के बाद टैक्स के मामले में कानूनी जानकारी के लिए अब ये किसी भी अधिवक्ता के अधीन रहकर जीएसटी समेत टैक्सेसन के मामले का कार्य शुरु कर सकते है। वे जीएसटी के मामलों में जरूरतमंदों को मदद भी कर सकेेंगे। इसके अलावा वे स्वयं का रोजगार भी शुरू कर सकते हैं।मौके पर मौजूद बिहार सरकार के सेवानिवृत विशेष सचिव कमलेश्वर गिरी, राज्यकर उप आयुक्त राजन कुमार श्रीवास्तव, राज्य कर सहायक आयुक्त गौरव कुमार, सीतेश कुमार, मृत्युंजय कुमार, रंधीर कुमार, इंफोटेक के निदेशक ज्ञानेंद्र शरण,, शैलेंद्र शरण आदि ने भी इन प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रमाण पत्र ग्रहण करने वाले युवाओं में बलिराम कुमार, शिव कुमार, शहरयाद अहमद, राहुल कुमार, रोहित कुमार, भोला कुमार,प्रियंका कुमारी, श्वेता कुमारी, अनिश कुमारी के नाम शामिल है।