” आखिरकार बेतिया की जनता को मच्छरों के प्रकोप से बचाने के लिये नगर निगम आज से फॉगिंग शुरू कराने जा रहा है ये मुहिम कितनी कारगर साबित होगी यह तो समय ही बतायेगा परंतु सबसे बड़ी बात तो यह रही कि निगम के अधिकारी जागे तो “
बेतिया नगर निगम की जनता लंबे समय से मच्छरों के आतंक से परेशान थी और इस सम्बंध में नगर निगम के अधिकारियों ने कोई तैयारी नहीं की थी, परंतु देर से ही सही नगर निगम ने आज से फॉगिंग की तैयारी तो कर ली है । जिससे शायद लोगों को राहत मिले आगे सवाल यह बचा रहेगा कि हर कार्य की तरह इसकी गुणवत्ता भी सिर्फ दिखावा साबित ना हो।