” गोरौल और भगवानपुर स्टेशन के बीच रेल्वे पुलिस द्वारा जाँच दौरान एक युवक को तीस लाख रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया । युवक का नाम आजाद आलम है और वह सुगौली थाना क्षेत्र के के छपरा का रहने वाला बताया गया है “
जप्त रुपये के साथ गिरफ्तार युवक को आगे की कारवाई के लिए मुजफ्फरपुर में आर पी एफ थाने को सौप दिया है। गिरफ्तार युवक से आगे की पूछताछ की जा रही है जिसके बाद अग्रतर कारवाई की जायेगी ।
जानकारी के अनुसार जो बातें निकलकर सामने आ रही है उससे यह प्रतीत हो रहा है की यह पैसा हवाला कारोबारियों का है और युवक कैरियर का काम करता है । यह रकम भी उसे पटना से मिली थी उसे सही जगह पहुँचाने के बाद कमिशन मिल जाता यह युवक पुर्व में भी कई बार ऐसे ही कार्य कर चुका है।