” विहिप जिलाकार्यकारिणी की बैठक के बाद जिला संयोजक सोनू कुमार ने बताया की बजरंग दल की तीन दिवसीय शौर्य जागरण यात्रा मे साधु संतों की होगी भागीदारी और लोगो को धर्म सभा के माध्यम से बताएंगे श्री राम मंदिर की संघर्ष गाथा पूरे जिले में घूमेगा राम रथ विहिप जिलाकार्यकारिणी की बैठक में लिए महत्वपूर्ण निर्णय “
शुक्रवार को विहिप बजरंग दल कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई ,बैठक की अध्यक्षता बजरंग दल के जिला संयोजक सोनू कुमार ने की और कहा बेतिया जिले से 3 दिवसीय शौर्य जागरण यात्रा निकाली जाएगी जो 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक चलेगी, 4 अक्टूबर को माँ काली धाम से प्रारंभ होकर पूरे नगर का भ्रमण कर चनपटिया, नरकटियागंज होते हुए इनरवा और मैनाटांड़ पहुचेंगी पुनः वापसी में 6 अक्टूबर को बेतिया में धर्म सभा कर के समापन होगा ।जिलाध्यक्ष निरज कुमार ने बताया पूरे देश मे किए जा रहे शौर्य जागरण यात्रा का उद्देश्य हिन्दू जनजागरण है और समस्त जिलेवासीयों की सहभागिता इस ऐतिहासिक यात्रा में होनी चाहिए।
जिला मंत्री रमण गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा अयोध्या में बन रहे भव्य राममंदिर में अगले वर्ष श्री राम लला विराजमान होने वाले हैं और हम सबका सौभाग्य है की हम इस ईश्वरीय कार्य के साक्षी बन रहें हैं, श्री गुप्ता ने जिलेवासियों से आह्वान किया शौर्य जागरण यात्रा जहां जहां से गुज़रे वहां के लोग जगह जगह रथ का पूजन अर्चन कर यात्रा को और भव्यता प्रदान करें । बैठक में जिला सह संयोजक अरविंद गुप्ता,जिला कोषाध्यक्ष सुजीत सोनी,विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेश गुप्ता,संरक्षक दीपक वर्मा, विधि प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक ऋषभ वर्मा, जितेंद्र श्रीवास्तव जिला सह संयोजक सौरभ ठाकुर,नगर अध्यक्ष दीपू शर्मा,नगर मंत्री आयुष जी,नगर संयोजक धीरज गुप्ता, सत्संग प्रमुख चंद्रभुषण मिश्रा समेत पूरी जिलाकार्यकारिणी उपस्थित थी ।