चम्पारण नीति बेतिया 28 सितम्बर
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को एक बयान देकर कहा है कि आईसीएमआर के दूसरे सीरो सर्वेक्षण से साफ संकेत मिलता है कि भारत की आबादी कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ सामुदायिक प्रतिरोधक क्षमता हासिल करने से दूर है, और इसी कारण से लोगो को संक्रमण से निपटने के लिए दिशा-निर्देशों का पालन करने की जरूरत है। परंतु बेतिया जिला प्रशासन covid19 के बचाव के दिशा निर्देशों के पालन कराने में बिल्कुल विफल दिखाई दे रहा है। नगर में आप हर तरफ बिना मास्क के लोग यहाँ तक कि होटलों में भी लोग सामाजिक दूरी पालन करने के नियमो का पालन नही हो रहा है। और प्रशासन शायद चुनाव की तैयारियों में भूल गया है क्रोना अभी भी महामारी के रूप में फैल रही है।ऐसे में प्रशासन की ये लापरवाही आम जनता पर भारी पर सकती है।
ऐसी स्थिति तब है जब देश मे क्रोना के मामले लगातार बढ़ रहे है अगर आंकड़ो पर ध्यान दे तो देश में कोरोना मरीजों की तादाद अगस्त के मुकाबले सितंबर में अधिक बढ़ा. जहां अगस्त में तकरीबन 20 लाख केस सामने आए, वहीं सितबंर में अब तक उससे अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं. मौत के मामले में भी सितंबर का महीना बुरा साबित हुआ है.