शिवदीप लांडे ने स्पाइस जेट की व्यवस्था के नाराज होकर अपने फेसबूक पर पोस्ट लिखा

बिहार के तेज तर्रार आई पी एस शिवदीप लांडे ने एयर लाइन कंपनी स्पाइस जेट से परेशानी को देखते हुये अपने फेसबूक पोस्ट पर कंपनी के रवैये के बारे मे लिखा है उन्होने कहा है की कंपनी बिना सूचना के उड़ान मे देरी करती है और यात्रियो को समय पर सूचना नहीं उपलब्ध करती है ।

दरअसल मामला ये हुआ की उनकी बेटी और पत्नी गौरी मुंबई से दरभंगा स्पाइस जेट की उड़ान संख्या (SG-115) से आना था। उन्होने लिखा की

” सुबह की फ्लाइट के लिए आपको कम से कम तीन बजे रात्रि को उठ कर चार बजे तक उड़ानतल पहुंचना होता है ताकि आप समय पर उड़ान के लिए  बोर्ड कर सकें। हालंकि अभी आठ बज चुके हैं और सभी यात्रियों को पंक्ति में पिछले दो घंटे से अधिक खड़ा रखने के बाद भी कोई सूचना नहीं है कि फ्लाइट कब प्रस्थान करेगी, करेगी या नहीं। “

शिवदीप लांडे ने आगे लिखा- “ऐसा अनुभव कोई प्रथम बार नहीं हो रहा. मैंने अक्सर बिहार को आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट में ये अनुभव किया है। आप खुद सोचिए मुंबई से दरभंगा आने वाले में अत्यधिक वैसे यात्री हैं जो मजदूर वर्ग या तो मुंबई के बड़े अस्पताल से इलाज करवा के वापस आ रहे होते हैं या फिर विद्यार्थी वर्ग से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में बिना किसी सूचना के उनके साथ यूं जानवरों सा सुलूक, क्या ये अपने आप में एक अपराध नहीं…? कम से कम बाकी एयरलाइंस वाले आपको हर होने वाले बदलाव की सूचना मैसेज या कॉल के माध्यम से प्रदान करते हैं तो फिर स्पाइस जेट की ये कैसी व्यवस्था है…? मैंने आज ठाना है कि मैं ऐसे अपने बिहारी परिवार की आवाज दबने नहीं दूंगा। मैं स्पाइस जेट के प्रबंधन से इसके खिलाफ उचित लड़ाई लड़ूंगा। “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *