“शनिवार की संध्या लगभग शाम चार बजे अचानक आई आँधी और तेज हवाएँ चलने लगी। जिससे तापमान में गिरावट हुई और लोगों को गर्मी से राहत मिली । लेकिन तेज आंधी की वज़ह से कहीं कहीं लोगों को परेशानी का सामना भी करना प़डा”
जैसे वाल्मीकि नगर-बगहा मुख्य पथ के धोबहा पुल के समीप सड़क पर बीचों- बीच एक विशाल पेड़ के गिर जाने से घंटों तक आवागमन ठप रहा। लोगों द्वारा आंधी में पेड़ गिरने की सूचना वन विभाग कार्यालय को दिया गया। जिसके बाद वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के अंतर्गत भेडिहारी वन कार्यालय में तैनात वनपाल नवीन कुमार ने इस घटना की सूचना पर वन कर्मियों के टीम को घटनास्थल पर भेजकर राहगींरो के सहयोग से गिरे हूए पेड़ को बड़ी मशक्कत और जनसहयोग से हटाया। जिस वज़ह से घंटों तक यात्रीयो को परेशानी का सामना करना पड़ा । वनकर्मियों और लोगों की मदद से आवागमन को सुचारू रूप से बहाल किया गया।