बेतिया की सभापति गरिमा देवी ने बताया की मंगलवार को नगर निगम के बोर्ड की बैठक में नागरिको की सुविधा को देखते हुए प्रत्येक वार्ड में कार्यालय खोलने का फैसला लिया गया। सभी कार्यालय जरूरी संसाधन-सुविधा संपन्न होंगे। सभापति गरिमा सिकरिया ने बताया की कार्यालय के लिए भाड़े के मकान का चयन किया जाएगा । साथ ही प्रत्येक कार्यालय में पार्षदों के बैठने के लिए कुर्सी टेबल , एक अलमीरा लैपटॉप प्रिंटर आदि की व्यवस्था रहेगी । साथ साथ नागरिको के बैठने के लिए भी कुर्सियों की भी व्यवस्था रहेगी ।
इसके साथ ही सभापति ने बताया की सभी जरूरी उपस्करों की खरीदारी गवर्नमेंट ई मार्केट/ जेम पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। इसका निर्णय बोर्ड की बैठक मे सर्व सम्मति से लिया गया है ।