” पूर्णिया जिला अंतर्गत बनमनखी थाना मे निकिता कुमारी पिता निर्मल जायसवाल ग्राम घरहरा वार्ड नंबर एक थाना बनमनखी पोस्ट बनमनखी जिला पूर्णिया की एक महिला ने बनमनखी थाना अध्यक्ष को एक आवेदन प्रेषित किया है कि जिसमे उसने बताया की हम अपने पिता के साथ स्कूटर पर सवार होकर अपने पुत्र ईशान कुमार को पूर्णिया जिला के बनमनखी सहरसा पूर्णिया रोड स्थित जीवन ज्योति स्कूल पहुंचने सुबह 9:00 बजे जा रही थी तो सहरसा पूर्णिया मुख्य मार्ग जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के निकट रंजन झा पिता उमेश झा साकिन संत कबीर रोड, बानू छापर के निवासी है ( बच्चे के पिता है ) परंतु मामला अभी पारिवारिक न्यायालय मे चल रहा है इन्होंने मेरे बच्चे को मुझसे छीनने की कोशिश की । आस पास के राहगीरों की वजह से वो अपने मंसूबों मे कामयाब नहीं हो सका । पीड़ित ने अपने आवेदन मे बताया की गार्जियनशीप वाद परिवार न्यायालय मे लंबित है। पीड़ित ने थाना प्रभारी से अपने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है “
जानकारी के अनुसार लंबे समय तक संप्रक मे रहने के बाद इन दोनों का प्रेम विवाह हुआ था और फिर इन दोनों को एक बच्चा हुआ । पीड़ित ने बताया की बाद मे उनके पति का व्यवहार उनके प्रति खराब होता चल गया जिससे तंग आकार वो अपने बच्चे के साथ मायके चली आयी । और परिवार न्यायालय मे न्याय के के लिए मामला दर्ज कराया।