पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के बेटे डॉक्टर राजवर्धन को बनाया गया विधान पार्षद

          राज्यपाल कोटे से डॉक्टर राजवर्धन  आजाद को बनाया गया है विधान पार्षद । बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री  भागवत झ आजाद के के पुत्र है  डॉक्टर राजवर्धन । उपेंद्र कुशवाहा ने विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद से यह सीट खाली चल रही थी । राज्य सरकार क तरफ से अनुशंसा के बाद राजभवन की तरफ से इस संबंध मे अधिसूचना जारी कर दी गई है । आपको बता  दें की राज्यपाल कोटे से बारह विधान पार्षदों का मनोनयन किया जाता है । उपेन्द्र कुशवाहा भी राज्यपाल कोटे से ही विधान पार्षद थे उनके इस्तीफे के बाद से खाली सीट पर इनका मनोनयन किया गया है ।  डॉक्टर राजवर्धन  आजाद पेशे से नेत्र विशेषज्ञ है और नीतीश कुमार के काफी नजदीकी रहे है । 

पूर्व से जो बड़े नेता इस कोटे से विधानपार्षद है उनकी सूची निम्न है ।

  1. अशोक चौधरी-मंत्री ,जेडीयू
  2.  जनक राम- मंत्री, बीजेपी
  3. राम वचन राय,जेडीयू
  4. संजय कुमार सिंह, जेडीयू
  5. ललन कुमार सर्राफ, जेडीयू
  6.  राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, बीजेपी
  7. संजय सिंह, जेडीयू
  8.  देवेश कुमार, बीजेपी
  9.  प्रमोद कुमार , बीजेपी
  10. घनश्याम ठाकुर, बीजेपी
  11.  निवेदिता सिंह, बीजेपी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *