जी हाँ ट्रैफिक पुलिस द्वारा नित नए नियम लगाकर ट्रैफिक नियमो की अवहेलना करने वालो को दण्डित किया जा रहा है । इसी क्रम में पुलिस ने की अनोखी पहल जी हाँ पुलिस ने कई पेट्रोल पम्पो पर लगवाएं है हाई डेन्सिटी कैमरे । इन पेट्रोल पम्पो पर तेल भरवाने वाले लोगो की नंबर प्लेट की तस्वीर के जरिये विभाग उस गाडी की पॉल्यूशन प्रमाण पात्र की जांच करेगा और नियमानुसार दस हजार के चालान कर देगा । हालांकि पुलिस ने ऐसे पेट्रोल पंपों का नाम गुप्त रखा है ताकि पेट्रोल पंप मालिकों का नुकसान ना हो ।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने करीब आठ सौ गाड़ी मालिकों के चालान काटे है ये वैसे गाड़ी मालिक है जो गए तो थे पेट्रोल पम्प पर तेल भरवाने परंतु कट गया चालान । इसे पुलिस का प्रदूसन नियंत्रण करने का एक बेहद चालाकी वाला उपाय बताया गया है ।