आज से शुरू होगा रामनगर मे सात दिवसीय धार्मिक आयोजन- जगतगुरु रामभद्राचार्य के द्वारा होगी रामकथा

            जगतगुरु रामभद्राचार्य के द्वारा होगी सात दिवसीय रामकथा जिसका आयोजन पासकीं चंपारण के रामनगर मे किया जा रहा है जहाँ इस रामकथा की तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही थी । सोमवार को इसकी पूरी तैयारी कर ली गई थी । रामनगर के अर्जुन विक्रम साह स्टेडियम को इस सात दिवसीय आयोजन के लिए पूरी तरह सजाय और सँवारा गया है । आज से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम मे तीस हजार से ज्यादा भक्तों के लिए व्यवस्था की गई है । भक्तों की सुविधा के लिये पूरे पंडाल मे कई बड़े स्क्रीन की व्यवस्था की गई है ताकि भक्तों को परेशानी ना  हो । सुरक्षा के लिहाज से पूरे कथा परिक्षर को सी सी टी भी से लैस किया गया है ।  प्रशासन द्वारा कथा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रूप से नियंत्रित करने के लिए पूरी तैयारी की गई है ताकि कथा सुनने आने वाले भक्तों को किसी तरह की कठिनाई का सामना नया करना पड़े ।

  ” आपको बात दें की  बचपन से ही नयन सुख से वंचित जगतगुरु रामभद्राचार्य ने अपने तीयहत्तर वर्ष के जीवन काल मे अस्सी ग्रंथों की रचना की है जबकि इन्हे कुल बाईस भाषाओ की जानकारी है “

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *