हजारी मे कूड़ा गिराने वाले ट्रैक्टर टेलर को किया गया जप्त- महापौर ने कचरा नहीं गिराने का दिया था निर्देश निर्देश

                ”   हजारी मेला ग्राउन्ड मे महापौर और विभाग के निर्देश के बाबजुद सफाई एजेंसी ने हजारी मे कूड़ा गिरना बंद नहीं किया जिसकी वजह से पुलिस ने कंपनी के ट्रैक्टर टेलर को जप्त कर लिया गया । अगर सूत्रों की बात का विश्वास  करे तो इस घटना के पीछे वैसे पार्षदों का हाथ है जो अक्सर अपने मुद्दों के लिओए गरिमा सिकरिया के कार्यों का विरोध करते है जैसे बेतिया के हजारी मेल को साफ सुथरा करना हो या मुक्ति घाट निर्माण हो या अन्य । सूत्रों की जानकारी के अनुसार विभाग के आदेश को तुगलकी फरमान बताते हुए गरिमा  सिकारिया के विरोधियों ने पहले से ही हजारी मे ही कूड़ा गिराने की चेतावनी दी थी इस संबंध मे महापौर ने बताया की नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशानुसार हजारी मे कूड़ा गिराने से रोक लगाया गया था परंतु कंपनी द्वारा इसका उलँघन किया गया जिसके आलोक मे यह कारवाई हुई है   “

 

महापुर के अनुसार नगर निगम की आउट सोर्सिंग वाली सफाई एजेंसी पाथ्या की गाड़ी शहर के हजारी बगीचा पशु मेला ग्राउंड से  आधी रात के बाद पुलिस ने जब्त किया है। महापौर गरिमा देवी सिकारिया के टेलीफोनिक अनुरोध पर यह कार्रवाई की गई है। महापौर ने बताया कि कतिपय लोगों द्वारा प्रशानिक रोक के बावजूद पशु मेला ग्राउंड में कचरा फेंकने की जानकारी मिलने पर कार्रवाई की गई है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बयाया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा नगर निगम प्रशासन के विरुद्ध इसको लेकर कड़ा आदेश पारित किया है। इसको लेकर तत्काल प्रभाव से उनके द्वारा नगर आयुक्त शंभू कुमार के साथ स्थल निरीक्षण कर के पशु मेला ग्राउंड में कचरा फेकने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया गया है। इसके विपरित पाथ्या एजेंसी के द्वारा बीती रात कचड़ा फेंकने को लेकर स्थानीय प्रदूषित होते पर्यावरण सड़ांध की बदबू के पीड़ित लोग रात में ही उग्र हो गए। इस विरोध की सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम ने स्थिति के बाबत महापौर से बात कि तब महापौर ने कचरा फेकने पर पाबंदी की जानकारी देकर दोषियों पर कार्रवाई का अनुरोध किया। तब मुफ्फसिल थाना के गस्ती दल ने कचरा गिरा रहे वाहन को मौके से ही जब्त कर लिया है। नगर निगम महापौर के पर्यावरण संरक्षा को लेकर एक्शन मोड में आने की पूरे नगर निगम क्षेत्र में चर्चा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *