बिहार के छपरा में बड़ा नाव हादसा हुआ है जिसमे तीन लोगो के मौत की पुष्टि हुई है जबकि सात लोग लापता बताये जा रहे है । घटना छपरा के मांझी मटियार घाट पर हुई है जहां सरयू नदी में एक नाव पलट गयी जिसमे उन्नीस लोगो के सवार होने की सुचना प्राप्त हो रही है । बताया जा रहा है की सभी लोग खेती के उपरान्त लौट रहे थे । इसी बिच नाव पलट गयी और हादसा हो गया । हालांकि सुचना के बाद मौके पर जिला प्रशासन मुस्तैदी से पहुँच गया और लापता लोगो की तलाश जोरो से जारी है। हालांकी अँधेरे की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । मौके पर ग्रामीणों की कभी भीड़ जमा है ।