चम्पारण में बी डी सी के पुत्र का हथियार के साथ वीडियो वायरल- पुलिस जांच में जुटी

     ” पश्चिम चम्पारण के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना  क्षेत्र  के एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वह हथियार के साथ नज़र आ रहा है । हालांकि वीडियो जांच का विषय है जिसकी पुष्टि होनी बाकी है परन्तु सूत्रों के अनुसार यह वीडियो BDC वासुदेव साह का पुत्र है जिश्का नाम किशन है । थानाध्यक्ष अजय कुमार के अनुसार वीडियो की सत्यता की जांच कर कार्रवाई की जायेगी “

ख़बर के अनुसार जिस युवक द्वारा हथियार के साथ वीडियो बनाकर रील्स के लिए अपलोड किया गया है वह BDC वासुदेव साह का पुत्र है । हालांकि युवक ने यह वीडियो कब बनाया है इसकी जांच होनी बाकी है । परन्तु आजकल हथियार के साथ वीडियो फोटो बनाने का चलन जोरो पर है और इस सम्बन्ध में पिछले दिनों जिले सहित राजयभर में कई मामले सामने आये है । और हम युवाओ से अपील करते है की ऐसे कृत्यों से बाज आये जिससे उनकी छवि ख़राब होती है ।  वीडियो में युवक दो अलग अलग कपड़ो में हथियार के साथ नजर आ रहा है । वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जाँच मे जुट गई है । और थायानाध्यक्ष के अनुसार घटना सत्य पाए जाने पर गिरफ्तारी समेत आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *