नेपाल में देर रात्रि आये भूकंप से जान माल की भारी क्षति- राहत और बचाव में लगा प्रशासन

            नेपाल में रात करीब 11 बजकर 32 मिनट पर आये भूकंप की तीव्रता 6.4 थी । भूकंप का केंद्र रामिदंडा में बताया हाय है जो काठमांडू से 331 किलोमीटर दूर है झटके करीब बीस सेकंड तक महसूस किये गये। इसके झटके भारत में भी महसूस किये गए परन्तु भारत में कही भी जान माल के नुक्सान की सुचना अभी तक प्राप्त नहीं है ।  परन्तु इस भूकंप से नेपाल में भारी जान माल के नुक्सान की खबर है। खबरों की बात करे तो अभी तक 69 लोगो के मरने की खबर आ रही है । अभी तक की खबरों के अनुसार रुकुम और जाजरकोट में सबसे ज्यादा नुक्सान हुआ है । प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है । जाजरकोट के पश्चिमी क्षेत्र में आए जोरदार भूकंप आया है भूकंप का केंद्र जमीं से दस किलोमीटर निचे था । इस भूकंप में घरो को बड़ी संख्या में नुक्सान हुआ है । सूत्रों की बात का विश्वास करे तो मौत का आकंडा काफी बढ़ सकता है । हालांकि राजधानी काठमांडू से किसी बड़े नुक्सान की खबर नहीं है । सुबह पहले ही प्रधानमंत्री के प्रभावित क्षेत्रो की ओर निकलने की सुचना भी प्राप्त हो रही है । मौत का आंकड़ा ज्यादा होने की मुख्य वजह यह रही की जिस समय भूकंप आया उस समय लोग अपने घरो में सो रहे थे ।  

        एक महीने में कई भार भूकंप के झटके महसूस होने से लोगो में भय का माहौल है । हालांकि भूकंप के बाद आने वाले आफ्टर शॉक झटके से ज्यादा नुक्सान नहीं होता । राजधानी काठमांडू सहित कई सहरो में कुछ लोग भय से रात वहार घर में नहीं गए । 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *