जन सुराज अपने तीन महत्वपूर्ण आधार स्तंभ सही लोग, सही सोच और सामूहिक प्रयास की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने हेतु पश्चिम चंपारण जिले में जन संवाद अभियान की शुरुआत की। आगामी दो महीने के भीतर जन सुराज द्वारा जिले की हर पंचायत, हर गांव में जन संवाद सभा का आयोजन करेगा और सबको जन सुराज एवं इसके सूत्रधार प्रशांत किशोर की विचारधारा से जोड़कर बिहार में बदलाव का बिगुल फूंका जायेगा। इस जन सवाद के माध्यम से जन सुराज यह पहल करेगा की बिहार के लोग जाति, धर्म, मुफ्त अनाज आदि मुद्दों को दर किनार कर अपने और अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर राजनीति को नई दिशा दे और जन सुराज के इस अभियान और गति प्रदान करे ।
” जन सुराज के इस अभियान का नेतृत्व कृष्ण बिंद करेंगे और उनका साथ जिला अभियान समिति के सदस्य ई. अशरफ अली, ओम प्रकाश प्रसाद, शंभू प्रसाद, खालिद सैफुल्लाह, रत्नेश कुमार, जोखु बैठा, अवधेश प्रसाद, अनिल कुमार सिंह, जवाहिर साह, सुरेंद्र चौधरी, डॉ कन्हैया ठाकुर, महातम मुखिया, राजनारायण साह, कमरूल होदा, उमेश सहनी, राजेश राम और निपू कुशवाहा देंगे “