भारत सरकार का उपक्रम एच बी एल चीनी मिल की लौरिया एच पी सी एल चीनी मिल में शुक्रवार को डोंगा पूजन सम्पन्न हो गया। पेराई सत्र 2023-24 के लिए वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ डोंगा पूजन किया गया इसके पूर्व पंचदेवता पूजन, मलंग बाबा का पूजन किया गया। पंडित श्रीकांत पाण्डेय व पंडित चुन्नू पाण्डेय के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ इस पूजन कार्य को संपादित किया ।
चीनी मिल के महाप्रबंधक अजय कुमार पवार के अनुसार पेराई सत्र २३- २४ मे कुल लक्ष्य पचास लाख क्वींटल का रखा है जो पिछले सत्र से पाँच लाख किवंटल ज्यादा है । पिछले सत्र मे मिल ने अपना लक्ष्य आसानी से प्राप्त किया था और मिल प्रबंधन द्वारा इस बार भी लक्ष्य पूरा किया जाएगा । महाप्रबंधक ने कहा की हर बार की तरह इस बार भी किसानों का सहयोग मिलता रहेगा ।