” वार्ड नंबर 37 की जनता परेशान है नगर निगम में शामिल होने से पार्षद के अनुसार जब से उनका क्षेत्र नगर निगम में शामिल हुआ है तभी से भूमाफियाओं द्वारा जमीनी विवाद पैदा कर लोगों को परेशान कर रहे है जिससे त्रस्त जनता आज उनके निवास पर एकत्रित हुई है “
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वार्ड 37 की जनता ने भूमाफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है मंगलवार को सुबह वार्ड 37 के वार्ड पार्षद शैलेश कुशवाहा के आवास पर भूमाफियाओं से पीड़ित आम जनता की खुले आम बैठक हुई जिसमें भूमाफियाओं से पीड़ित टुन्नू कुमार,पारस शाह, संतोष कुमार, राजेश यादव,विकास कुमार,हरी चरण, राजेन्द्र प्रसाद,मनोज प्रसाद,रामनारण प्रसाद समेत दर्जनों व्यक्तियों का कहना था उनके गांव में व्यापक रूप से भू माफियाओं द्वारा गरीब लोगों की जमीन कब्जा कर लिया गया है या जाली कागज़ात बनाकर उनकी भूमी कों बेचा जा रहा है इतना ही नहीं । जों जमीन उनके पुर्वज बेच चुके हैं वैसे जमीन कों भी किसी किसी दुर के रिश्ते दार के नाम से ग़लत तरीके से कागज या दाखिल खारिज करा कर मुंहमांगे दामों में बेचा जा रहा है इतना ही नहीं जिस जमीन पर न्यायालय में विवाद चल रहा है वैसे जमीन को भी भू माफिया जबरन कब्जा या जाली कागज़ात बनावाकर मालेमाल हों रहे हैं नतिजन कि इस पुरे क्षेत्र में जमीनी विवाद के कारण आए दिन झगड़ा झंझट और मारपीट या विवाद होते रहता है जब इस संबंध में पीड़ित वार्ड वासी इसकी शिकायत थाने पर करते हैं तो थाना प्रभारी द्वारा भूमाफियाओं से मिलकर सारे मामले को दबा दिया जाता है सबसे ताजुब की बात यह है कि उक्त क्षेत्र में जितने भी जमीन का प्लाटिंग का कारोबार कर रहे हैं उनके पास किसी भी प्रकार का लाइसेंस नहीं है जो सरासर सरकार के लाखों का राजस्व की चोरी कर रहे हैं लोगों का यह भी कहना है उनके क्षेत्र में हर बच्चा अपने आप को प्रॉपर्टी डीलर कह इस प्रकार के रोजगार में जुड़ा हुआ है। जब इस समस्या को लेकर क्षेत्रवासी स्थानीय वार्ड पार्षद शैलेश कुशवाहा के पास पहुंचे तो शैलेश कुशवाहा का कहना था इस प्रकार का कारोबार जहां अपराध को बढ़ावा दे रहा है वही गरीब और किसान लोग पूरी तरह इस धंधे के कारण शोषण हो रहे हैं सरकार और प्रशासन को चाहिए इस प्रकार के धंधे में संलिपित और गरीबों के जमीन का ग़लत तरीके से कबजा कर शोषण करने वाले के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो । वही गोपाल जी कुशवाहा का कहना है कि इस प्रकार के धंधे के कारण पूरे क्षेत्र में जहां कल तक शांति थी आज वहां अशांति फैल गई है और अपराध को बढ़ावा मिल रहा है बताते चले की यह धंधा सिर्फ वार्ड नंबर 37 में ही नहीं नगर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रॉपर्टी डीलर का काम बिना लाइसेंस के कई लोगों द्वारा किया जा रहा है और जिनके पास कल तक मोटर गाड़ी नहीं थी आज उनके पास लाखों रुपए की गाड़ी बगले और अन्य सुख सुविधाओं की कमी नहीं है अगर इसकी गहन रूप से जांच कराई जाए तो इस धंधे में संलिप्त कई लोग का रहस्य खुलकर सामने आ जाएगा ।