मझौलिया चीनी मिल मे पेराई सत्र २३-२४ के लिए अध्यक्ष राजेश सारडा ने की पूजा अर्चना

 

 

             ” मझौलिया शुगर इंडस्ट्रीज स्थित शिव शक्ति धाम परिसर में पेरायी सत्र 2023-24 के सफल संचालन के लिये अध्यक्ष राजेश सारडा ने पूर्ण वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा की और उन्होंने  कहा की बिगत तीन चार वर्षों में तैयार चीनी की मात्रा मे मिल को रिकवरी का बड़ी हनन हुआ है। इस बार बारिश कम हुई है और बाढ़ भी नही आयी है जिस वजह से इस बार पेरायी और रिकभरी दोनों अच्छा होने की संभावना है।उन्होंने कहा कि एक दो सालों में स्थिति सामान्य हो जायेगी “

मझौलिया शुगर इंडस्ट्रीज के पेरायी सत्र के पूजा में उमड़ी किसानों की भारी भीड़ उमड़ी ।  मझौलिया शुगर इंडस्ट्रीज ने इस साल ७२ लाख क्विंटल गन्ना पेरायी का लक्ष्य निर्धारित किया है । कोलकता से पधारे प्रेसिडेंट ने मुहूर्त के मुताबकि की पूजा अर्चना की अध्यक्ष के मुताबिक पेरायी सत्र 2023-24 का संचालन 22 नवंबर से शुरू होगा और किसानों को गन्ना भुगतान में कोई समस्या नही आयेगी। उन्होंने  कहा की बिगत तीन चार वर्षों में तैयार चीनी की मात्रा मे मिल को रिकवरी का बड़ी हनन हुआ है। इस बार बारिश कम हुई है और बाढ़ भी नही आयी है जिस वजह से इस बार पेरायी और रिकभरी दोनों अच्छा होने की संभावना है।उन्होंने कहा कि एक दो सालों में स्थिति सामान्य हो जायेगी। उन्होंने कहा कि केन डेवलपमेंट में हम बेहतर कर रहे है।अधिकतर गन्ना बीज में ही वितरित किया जा रहा है।एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि बिगत दो वर्षों में गन्ना भुगतान की कोई समस्या नही आयी।आगे भी नही होगी।उन्होंने पूरे मनोयोग के साथ कांटा ट्राली तथा डोंगा पूजन किया।आचार्य पंडित त्रिलोकी नाथ पांडेय तथा चुनचुन पांडेय के वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा इंडस्ट्रीज परिसर गुंजयमान रहा।पूजनोत्सव में किसानों की भारी भागीदारी रही।बताते चले कि नये सत्र के लिये बड़ी यांत्रिक बदलाव किया गया है।डोंगा की लंबाई में 10 मीटर की बढ़ोतरी की गयी है।साथ ही रिफाइनरी प्लांट स्थापित किया गया है।समारोह को जीएम केन डॉ.जे पी त्रिपाठी ने संबोधित किया तथा कहा कि गन्ना आपूर्ती के लिये किसानों को पर्ची का इंडेंट 20 व 21 नवंबर को चला जायेगा।उन्होंने साफ सुथरा गेल्हा रहित गन्ना आपूर्ति करने की बात कही।इस अवसर पर गन्ना महाप्रवंधक जयप्रकाश त्रिपाठी,जीएम टी संतोष कुमार,जीएमपी सर्वेश कुमार दुबे, डीजीएम कमर्शियल यू एन राय,एजीएम विजय आनंद चीफ रोकड़पाल राजकुमार झुनझुनवाला,सीनियर मैनेजर एचआर रमाकांत मिश्रा, चीफ केन मैनेजर अखिलेश कुमार सिंह,सीनियर केन मैनेजर सुधीर कुमार सिंह,एसीएम राजेश कुमार,सुपरिंटेंडेंट प्रभात तिवारी ,ऑफिसर टाइम ऑफिस एस पी श्रीवास्तव, निर्माण इंजीनियरिंग के मनोज मिश्रा,गोरख तिवारी,पूर्व पार्षद,विनय कुमार शाही,पूर्व मुखिया शिवशंकर पांडेय,मुखिया प्रतिनिधि अलीअसगर ,राजू यादव तोता सिंह,विश्वनाथ सिंह,कारी कुशवाहा,शेख इजहार हुसेन,समेत भारी संख्या में किसान मुख्य रूप से शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *