गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए लौरिया पुलिस ने जिले के वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया । वांछित अपराधी राजकपूर गिरी पिता अमेरीका गिरी को गिरफ्तार करने की सफलता प्राप्त करी । पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि जिले का टॉप टेन शातिर अपराधी और ट्रेक्टर लूट कांड का प्राथमिक अभियुक्त राजकपूर गिरी पिता अमेरीका गिरी साकीन सिकटा काला थाना शनीचरी पिपरपांती बाजार में देखा गया है। जिसके बाद अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक दल का गठन किया गया और वांछित अपराधी को योगापट्टी थाना के सहयोग से उसे दबोच लिया गया।गिरफ्तार अपराधी लौरिया थाना में आर्म्स एक्ट में भी आरोपी है। छापेमारी दल में आरक्षी निरीक्षक कैलाश कुमार पु अ नि संजीव कुमार रिजर्व फोर्स व योगापट्टी थानाध्यक्ष व उनके रिजर्व फोर्स शामिल रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत आठ फरवरी को रामनगर से एक पावर ट्रेक ट्रैक्टर गन्ना गिराकर अपने घर नवलपुर थाना क्षेत्र के सेमरी मन जा रहा था। लौरिया चटकल से करीब तीन सौ मीटर आगे तीन बाइक पर सवार छह अपराधी ड्राईवर को पेड़ में बांध दिए और ट्रैक्टर लूट कर नौ दो ग्यारह हो गए। इस घटना में तीन अपराधी पहले ही पकड़े जा चुके है। जबकि दो अब भी फरार चल रहे है।