नगर निगम ने जिलाधिकारी को एक पत्र जारी कर बेतिया में स्थित पोखर की स्थिति का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है । जिसमे सागर पोखरा को खतरनाक घाटों में शामिल किया है साथ ही इसे स्वास्थ्य की दृष्टि से भी हानिकारक बताया है और इसे अतिप्रदुषित बताया है। अगर नगर निगम के इस पत्र का विश्वास करे तो फिर यह कैसे संभव है इसी सागर पोखरा के चारो तरफ करोड़ों की लागत से पार्क विकसित किया गया और मॉर्निंग वॉक के लिये ट्रैक बनाया गया और साथ ही पर्यटन की असीम सम्भावना को देखते हुये इस खतरनाक पोखरे और स्वास्थ्य के लिये नुकसानदायक पोखरे में नौकायन शुरू की गई या कहीं ऐसा तो नहीं है अपनी कमाई के लालच में नगर निगम अपने ही जनता के साथ उनकी जान और स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है।