विहिप बजरंग दल के जिला मंत्री रमण गुप्ता ने की जाँच की माँग

रमन गुप्ता ने जी एम सी एच में घायलों से मुलाकात की और कहा की छठ महापर्व के दौरान चनपटिया में सिलेंडर ब्लास्ट की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए । उन्होंने आशंका जाहिर करते हुये कहा कि महापर्व पर ऐसी घटना होना कहीं किसी साजिश का हिस्सा तो नही। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त बैलून दुकान पर काफी भीड़ जमा थी लेकिन अभी तक उक्त बैलून बेचने वाले कि पहचान नहीं हो पाई है जो चिंता बढा रही है । जब तक जांच में सबकुछ सामने नहीं आ जाता तब तक इसे आकस्मिक दुर्घटना कहना गलत होगा । इस ब्लास्ट में 1 व्यक्ति की दुःखद मौत हो गई है कई बच्चे और पुरूष गम्भीर रूप से घायल हैं जो काफी तकलीफ़देह है ।

 

छठ पर्व में चनपटिया छठ घाट पर सिलेंडर ब्लास्ट पर विहिप बजरंग दल के जिला मंत्री रमण गुप्ता ने सवाल खड़े किए हैं । उन्होंने कहा सिलेंडर ब्लास्ट होने से 1 व्यक्ति की दुःखद मौत हो गई है कई बच्चे और पुरूष गम्भीर रूप से घायल हैं जो काफी तकलीफ़देह है । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त बैलून दुकान पर काफी भीड़ जमा थी लेकिन अभी तक उक्त बैलून बेचने वाले कि पहचान नहीं हो पाई है जो चिंता बढा रही है । जब तक जांच में सबकुछ सामने नहीं आ जाता तब तक इसे आकस्मिक दुर्घटना कहना गलत होगा । जिला प्रशासन को इस घटना को किसी बड़ी साजिश का हिस्सा होने से भी इंकार नहीं करना चाहिए तथा इसकी उच्चस्तरीय जांच कराकर सच्चाई सामने लानाचाहिए उन्होंने कहा की कुछ सुलगते सवाल हैं जिसका जवाब ढूंढना बेहद जरूरी है ।

क्या बैलून बेच रहे उस व्यक्ति का पता चला ??

वो कौन है ? ?

वो कहाँ का है ? ?

उस व्यक्ति को भी कुछ हुआ है की नही ??

क्योंकि सबसे पहले उस व्यक्ति को नुकसान होना चाहिए ??

क्या वो वाकई बैलून बेचने वाला है या कोई और ??

ऐसे कई सवालों के जवाब जरूर मिलने चाहिए ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *