मझौलिया के रुलही पंचायत में बुधवार को पूर्व डिप्टी सीएम और विधायक रेणु देवी ने जापानी स्टील से निर्मित चौखट का नूतन प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर भूदेव शर्मा द्वारा की गई । सर्वप्रथम विधायक ने फीता काटकर उद्घाटन किया । जिसके बाद भूदेव शर्मा द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत किया गया । उन्होंने कहा कि स्टील से निर्मित चौखट के लिए अब लोगों को मोतिहारी और बेतिया का चक्कर नही लगाना पड़ेगा । अब मझौलिया लोगों को उचित मूल्य पर यही मिल जायेगा। इस अवसर पर समाजसेवी राहुल कुमार,मनु बाबू कुशवाहा,अमित कुमार चौबे,राकेश कुशवाहा,सुशील कुमार जायसवाल,प्रमिला देवी,सावित्री देवी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।