” पूर्व सांसद और बाहुबली मो. शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब को बिहार पुलिस ने कोटा से गिरफ्तार किया था । भूमि विवाद में हुई गोलीबारी के एक केस में उन्हे गिरफ्तार किया गया था उस केस मे उन्हे आज जमानत तो मिल गई परंतु उनके जेल से बाहर आने का रास्ता अभी साफ नहीं हुआ है। ओसामा पर मोतिहारी में बहन की ससुराल के जमीन विवाद मे भी एक केस दर्ज है, और उसमे जमानत के बाद ही ओसामा शहाब बाहर आएंगे। आपको बात दें की एमएलसी चुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी कुख्यात रईस खान के काफिले पर फायरिंग कराने का आरोप लगा ओसामा पर प्राथमिकी कराई गई थी। “
आपको बात दे सिवान नगर के बनिया टोला निवासी अभिषेक कुमार उर्फ जिम्मी ने ओसामा साहब एवं अन्य पर हत्या की नीयत से गोलाबारी करने एवं धमकी दिए जाने को लेकर हुसैनगंज थाने में प्राथमिक की कराई थी। जमीनी विवाद मे ओसामा का नाम आने के बाद सिवान पुलिस ने राजस्थान जाकर उसको गिरफ्तार किया था । आपको बता दे की जमीन विवाद मे आरोप लगने के बाद ओसामा राजस्थान चले गए थे। जहां एक भाषण देने के दौरान कोटा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था।